chemistry-12th chapter-13 ऎमिन

 

chemistry-12th chapter-13 ऎमिन

Download App   Click

ऎमिन

मिथाइल एमीन को बनाया जाता है
(a)बुर्ज अभिक्रिया द्वारा
(b) हॉफमेन्स ब्रोमाइड अभीक्रिया द्वारा
(c)फ्रीडॉल क्राफ्टस अभिक्रिया द्वारा
(d)कोल्बे क्राफ्टस अभिक्रिया द्वारा
Ans-(b)

नाइट्रो बेंजीन का उदासीन माध्यम में अपचयन करने पर मुख्य उत्पाद बनता है
(a)एनीलिंन
(b)हाइड्रोजो बेंजीन
(c)पैरा एमिनो फिनोल
(d)N-फेनिल हाइड्रोसिल एमीन
Ans-(a)

नाइट्रो समूह का बेंजीन वलय पर प्रभाव होता है
(a)सक्रियणकारी
(b)निष्क्रियणकारी
(c) सामान्य
(d)इनसे भिन्न
Ans-(d)

नाइट्रो बेंजीन जब ठोस ROH से क्रिया करती हैं तो या o तथा p-नाइट्रो फिनोल बनाती हैं यह क्रिया उदाहरण है
(a) इलेक्ट्रॉन स्नेही प्रतिस्थापन क्रिया
(b) नाभिक स्नेही
(c)मुक्त मूलक
(d) इलेक्ट्रॉन स्नेही योगात्मक
Ans-(b)

एनीलिन में बेंजीन वलय से जुड़े -NH2 समूह का रक्षण किया जाता है
(a)नाइट्रिकरण द्वारा
(b)सल्फोनिकरण द्वारा
(c)हेलोजनीकरण द्वारा
(d)एसिटिलीकरण द्वारा
Ans-(d)

एनीलिंन को सांद्र H2SO4 के साथ 453K पर गरम करने पर उत्पाद बनता हैं
(a)बेंजीन
(b)सल्फोनिक ऐसिड
(c)सल्फेनिलिक एसिड
(d)p-क्रीसॉल
Ans-(b)

एमाइडो पर Br2 एवं KOH की क्रिया द्वारा एमीन्स का बनना कहलाता है
(a)कार्बिल एमीन क्रिया
(b)कर्टियस अभिक्रिया
(c)हाफमैन मस्टर्ड आयल क्रिया
(d)हाफमैन ब्रोम ऐमाइड अभिक्रिया
Ans(d)

ऑयल ऑफ मीराबेन कहलाती है
(a) बेंजीन
(b)कर्टियस अभिक्रिया
(c)नाइट्रोबेंजीन
(d)फिनॉल
Ans-(c)

निम्न में से प्रबलतम क्षारीय प्रकृति का पदार्थ कौन सा है
(a)मेथिल ऐमिन
(b)डाई मेथिल ऐमीन
(c)ट्राई मेथिल ऐमीन
(d)एनिलॉन
Ans-(b)

नाइट्रो बेंजीन के अम्लीय माध्यम में अपचयन करने पर मुख्य उत्पाद बनता हैं
(a)ऐनिलीन
(b)हाइड्रेज़ोबेंजीन
(c)ऐजोबेंजीन
(d)एजॉक्सीबेंजीन
Ans-(a)

मुलीकन बाकर परीक्षण में नाइट्रोबेंजीन का अपचयन उत्पाद बनता है
(a)C6H5N=NC6H5
(b)C6H5NO
(b)C6H5NH2
(d)C6H5NHOH
Ans-(d)

निम्न में किसका नाइट्रीकरण सबसे धीमी गति से होगा
(a)बेंजीन
(b)नाइट्रोबेंजीन
(c)फिनॉल
(d)m-डाई नाइट्रोबेंजीन
Ans-(d)

नाइट्रोबेंजीन को ज़िंक चूर्ण तथा NH4Cl के जलीय विलयन के साथ गर्म करने पर बनता है
(a)m-डाई नाइट्रोबेंजीन
(b)फेनिल हाइड्रॉक्सिल एमीन
(c)एनीलिन
(d)p-एमिनो फिनॉल

आइसो सायनाइड जल अपघटन पर उत्पाद देते है
(a)1 ऐमिन
(a)2 ऐमिन
(a)3 ऐमिन
(a)4 ऐमिन
Ans-(b)

नाइट्राइली समूह क्रियात्मक समूह पाया जाता है
(a)1 ऐमिन
(a)2 ऐमिन
(a)3 ऐमिन
(a)4 ऐमिन
Ans-(c)

सैंडमेयर अभिक्रिया दर्शाती है
(a)C6H6
(b)C6H5Cl
(c)C6H5N2Cl
(d)C6H5NO2
Ans-(d)

ऐल्किल सायनाइड के जलीय विलयन का रंग होता है
(a)लाल
(b) नीला
(c)हरा
(d)पीला

हिन्सबर्ग अभिकर्मक कहलाता है
(a)C6H5N2Cl
(b)C6H5SO2Cl
(c)C6H5NHNH2
(d)C6H5Cl
Ans-(b)

निम्न में से कौन सी श्रेणी का एमीन KOH से कोई क्रिया नहीं करता है
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुष्क एमीन
Ans-(d)

कार्बिल एमीन परीक्षण देने वाले एमिन्स होते है
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुष्क एमीन
Ans-(a)

निम्न में सर्वाधिक दुर्बल क्षार है
(a)एनीलिन
(b)अमोनिया
(c)मैथिल एमीन
(d) डाई मेथिल एमीन
Ans-(a)

एनीलिन जब 273K NaOH व HCl के साथ क्रिया करता है तो वह एक उत्पाद बनाता है जो जल के साथ उबलने पर उत्पाद देता है
(a)फिनॉल
(b)बेंजीन
(c)नाइट्रोबेंजीन
(d)ऐज़ोबेंजीन
Ans-(a)

तृतीयक एमीन्स की दुर्बल क्षारीय प्रकृति का मुख्य कारण है
(a)हाड्रोजन बंधन
(b)अनुनाद
(c)प्रेरणिक प्रभाव
(d)त्रिबिम्ब बाधा
Ans-(a)

एनीलिन का शुद्धीकरण किया जाता है
(a) ऊर्ध्वपातन द्वारा
(b)प्रभाजी आसवन द्वारा
(c)भापीय आसवन द्वारा
(d)कम दाब पर आसवन द्वारा
Ans-(d)

CH3CN का IUPAC नाम है
(a)मेथिल सायनाइड
(b)मेथेन नाइट्राइल
(c)एथेन नाइट्राइल
(d)एथिल नाइट्राइल
Ans-(c)

कार्बिल एमीन अभिक्रिया देती है
(a)CH3NH2
(b)(CH3)2NH
(c)(CH3)3N
(d)ये सभी
Ans-(a)

कौन सी एमीन नाइट्रस अम्ल साथ क्रिया से मुक्त नहीं करती है
(a) ट्राइमेथिलेमिन
(b)एथिलेमिन
(c)sec-ब्यूटेलेमिन
(d)t-ब्यूटेलेमिन
Ans-(a)

डाइऐजोकपलिंग अभिक्रिया निम्न में से किस तापमान पर अच्छे परिणाम देती है पर
(a)273K
(b)373K
(c)-273K
(d)473K
Ans-(a)

एल्किल सायनाइडों के अपचयन से उत्पाद प्राप्त होता है
(a)1 ऐमीन
(b)2 ऐमीन
(c)3 ऐमीन
(d)एमाइड्स
Ans-(a)

एल्किल आइसो सायनाइडों के अपचयन से प्राप्त होता है
(a)1 ऐमीन
(b)2 ऐमीन
(c)3 ऐमीन
(d) चतुष्क ऐमीन
Ans-(b)

एल्किल सायनाइडों के आंशिक जल अपघटन से उत्पाद प्राप्त होता है
(a)1 ऐमीन
(b)2 ऐमीन
(c) एमाइड
(d)एसिड
Ans-(c)

एल्किल सायनाइडों के पूर्ण जल अपघटन से उत्पाद प्राप्त होता है
(a)एक ऐल्डीहाइड
(b)एक कीटोन
(c)एक ऐमाइड
(d)एक कार्बोक्सिलिक एसिड
Ans-(d)

एमाइड ऐमिन में परिवर्तित किए जा सकते है यह अभिक्रिया किसके नाम से जानी जाती है
(a) पर्किन
(b)क्लेजन
(c)हॉफमैन
(d)क्लीमेन्सन
Ans-(c)

HNO3 के साथ एमीन जो नाइट्रोजन मुक्त नहीं करती है
(a)एथिलेमीन
(b)sec-ब्युटीलेमिन
(c)t-ब्युटीलेमिन
(d)ट्राइमेथिलेमिन
Ans-(d)

एनलिन एवं एसिटल्डिहाइड प्रतिक्रिया कर बनाते है
(a) कार्बाइल एमीन
(b)नाइट्रोबेंजीन
(c)इमिन
(d)स्किफ्स बेस
Ans-(a)

बेंजीन का सरल सूत्र है
(a)CH
(b)C2H2
(c)C6H6
(d)None
Ans-(c)

R-NH2 के N के साथ कौन सा प्रसंकरण है
(a)sp3
(b)sp2
(c)sp1
(d)sp
Ans-(a)

निम्नलिखित में कौन ज्वीटर आयतन बनाने में समर्थ है
(a)
(a)
(a)
(a)
(a)

जब Primary amine को Chloroform और Potass के साथ अभिक्रिया कराया जाता है तो प्रतिफल होगा
(a)Cynide
(b)Isocynide
(c)Secodary amine
(d)Nitro compound
Ans-(b)

एक यौगिक जलांशन के पशचात एमीन देता है यौगिक है
(a) एनिलाइड
(b)एमाइड
(c)सायनाइड
(d)कोई नहीं
Ans-(b)

कैल्शियम फॉरमेट को गर्म करने पर बनता है
(a)फार्मल्डिहाइड
(b)एसिटल्डिहाइड
(c)एसीटोन
(d)फॉर्मिक अम्ल
Ans-(b)

Comments